भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान अजय ठाकुर पर लगा बैन | Kabaddi player Ajay Thakur banned by Nada
भारतीय कबड्डी टीम (Indian Kabaddi Team) के कप्तान रहे और एशियाई गेम्स में भारत को गोल्ड दिलवाने वाले हिमाचल के अर्जुन अवार्ड विजेता अजय ठाकुर (Ajay Thakur) पर नाडा नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी (नाडा) ने अस्थाई प्रतिबंध लगाया है. नाडा को रजिस्टर्ड खिलाड़ियों को साल में चार बार अपना पता देना होता है, लेकिन अजय ठाकुर ऐसा करने में असफल रहे हैं. इसके चलते डोपिंग टेस्ट (Dope Test) नहीं हो पाए हैं और नाडा (NADA) ने अजय पर अस्थाई बैन लगा दिया है. सूत्रों की मानें तो अजय ठाकुर तीन बार को नाडा ने नोटिस जारी किए थे, लेकिन अजय ने नोटिसों का जवाब नहीं दिया, और अब नाडा ने अजय ठाकुर पर अस्थाई तौर बैन लगा दिया है. अब अजय ठाकुर को एंटी डोपिंग सुनवाई पैनल के समक्ष प्रस्तुत होने को कहा गया है.