गोवा कबड्डी टीम ६७ सीनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप २०२०, Goa Men's and Women's Kabaddi Team For 67th Senior Nationals Kabaddi Championship 2020
Responsive Ad Here
2 मार्च 2020 से 67 वे सीनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप की सुरवात होगी और 6 मार्च 2020 को ख़तम होगी। इस प्रतियोगिता का आयोजन राजस्थान कबड्डी असोसिएशन करेगी। पूर्णिमा यूनिवर्सिटी, जयपुर, राजस्थान में इस प्रतियोगिता का आयोजन होगा।
सीनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप 2020 के लिए गोवा कबड्डी असोसिएशन ने अपनी पुरुष और महिला कबड्डी टीम की घोसला की है। पूर्व दबंग दिल्ली के कोच प्रशांत मोकल दोनों टीम के कोच होंगे। इसी साल हुए जूनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप में गोवा की लड़को ने कांस्य पदक जीता था वही लड़िया सुपर आठ में पोहच गई थी।
नेहाल देसाई पुरषोंके टीम के कप्तान होंगे वही प्रगति दिग्वेअर लडकियोंकी टीम की कमान संभालेंगी। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के खिलाड़िओंको टीम को शुभकामनाएं देते हुवा कहा ही "हमें उम्मीद है की जूनियर नेशनल टीम की तरह ही सीनियर टीम भी अच्छा प्रदर्शन करेगी। "
पुरुष कबाड़ी टीम:
नेहाल देसाई (कप्तान), जगदीप (उप कप्तान), देवेंद्र जोशी, नवासो परब, हरिंदर, नीरज, सूरज पारसेकर, मंजीत, अमित गोवेकर, अभिजीत डागर, वेदांग कुड़के, नरेंद्र,
महिला कबड्डी टीम:
प्रगति दिवेकर (कप्तान), प्रिय मापसेकर, मुस्कान शा, अक्षता मुल्लौरी, ऋतू नाइक, नेहा घाडगे, प्रोमिला, एकता, रिद्धि प्रियोलकार, पिरेणा पलशिंग, शशिकला मदन, अनीता, ज्योति।
Follow Viral Vo Sports to stay updated with the 67th Senior National Kabaddi Championship 2020 results, schedule, roundups, and latest Kabaddi events.
Tags
Responsive Ad Here
Popular Posts
PKL 2022: Pro Kabaddi League Season 9 All 12 Teams Full Squad
August 06, 2022
0 Comments