Top News

भारतीय कबड्डी टीम बिना अनुमति के सर्कल कबड्डी विश्व कप के लिए पाकिस्तान चली गई Indian Kabaddi team arrives in Pakistan for Circle World Cup without permission

Responsive Ad Here

सर्कल स्टाइल कबड्डी वर्ल्ड कप 2020 (Circle Style Kabaddi World Cup 2020) का आयोजन इस बार पाकिस्तान में किया गया गई जो की 9 फरवरी से 16 फरवरी 2020 के बिच खेला जायेगा। इस वर्ल्ड कप में कुल दस टीम्स हिस्सा लेने वाली है। उसमे भारत भी शामिल है। भारतीय टीम पाकिस्तान पोहच गई है। लेकिन भारतीय टीम को इसकी इजाजत नहीं थी। बिना अनुमति के भारतीय टीम पाकिस्तान पहोच गई है। इसके कुछ फोटो पर वीडियोस सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है।

एमेच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया (Amateur Kabaddi Federation of India) ने बकायदा इसके लिए लेटर जारी किया है, जिसमे साफ साफ लिखा गया है की "AKFI को किसी भी कबड्डी टीम के पाकिस्तान जाने की कोई जानकारी नहीं है। नहीं किसी भी टीम को पाकिस्तान जाने और खेलने के लिए AKFI द्वारा कभी भी अनुमति दी गई थी। वहां कबड्डी मैच हुआ। जानकारी लेने के बाद ही हमें इसके बारे में पता चला। AKFI ऐसी किसी भी गतिविधि का समर्थन नहीं करता है। इस गतिविधि के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।"

ऑफिसियल लेटर लिंक  देखने के लिए यहाँ क्लिक करे  >> Click Here 



0 Comments

satta king chart