चार महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी। देखिये जब टॉस हो रहा था तब क्या हुवा | England Vs West Indies First Test match
Responsive Ad Here
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच आज (8 जुलाई) इंग्लैंड के रोज बाउल क्रिकेट ग्राउंड में टेस्ट मैच खेले जा रहे हैं। चार महीने के बाद। आईसीसी के नए नियमों का पालन करते हुए मैच का आयोजन किया गया है।
क्रिकेट में जब भी टॉस होता है तो आमतैर पर दोनों टीम के कप्तान हात मिलते है, वैसे ही इस मैच के दौरान भी जब टॉस हुवा और टॉस इंग्लैंड ने जीता तब दोनों कप्तान आदत के अनुसार हात मिलाने वाले ही थे की उन्हें अचानक से सोसिअल डिस्टंग्शिंग की याद आ गई और दोनों कप्तानोने अपने हात पीछे कर लिए।
Sanitise those hands, @benstokes38! 💦
— Sky Sports Cricket (@SkyCricket) July 8, 2020
England's captain wins the toss and chooses to bat in a new-look toss as Test cricket returns. 🏏
Watch live on Sky Sports Cricket now or follow here: https://t.co/ZUqX1InU7t pic.twitter.com/rp8ShsKcC5
वही जब इंग्लैंड का पहला विकेट गिरा वेस्ट इंडीज के गेंदबाज गैब्रिएल (Gabriel) ने डी. पि. सिबले ( Dominic Sibley) को आउट किया तब सभी वेस्ट इंडीज खिलाडी इखट्टा हुए और एक दूसरे से हात मिलाया वही वेस्ट इंडीज ले विकेट कीपर ने हात के बजाय पैर से पैर टकराकर गाब्रियल को साबासि दी वही रोंच ने हात के बजाय अपनी कोहनी से गाब्रियल को साबासि दी।
Bowled on the angle - Gabriel cleans out Sibley for a duck!
— Sky Sports Cricket (@SkyCricket) July 8, 2020
England 0-1 after 10 balls! #EngvWI
Watch live on Sky Sports Cricket now or follow here: https://t.co/ZUqX1InU7t pic.twitter.com/BZK5hSy9nl
Responsive Ad Here
Popular Posts
PKL 2022: Pro Kabaddi League Season 9 All 12 Teams Full Squad
August 06, 2022
0 Comments