Top News

चार महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी। देखिये जब टॉस हो रहा था तब क्या हुवा | England Vs West Indies First Test match

Responsive Ad Here

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच आज (8 जुलाई) इंग्लैंड के रोज बाउल क्रिकेट ग्राउंड में टेस्ट मैच खेले जा रहे हैं। चार महीने के बाद। आईसीसी के नए नियमों का पालन करते हुए मैच का आयोजन किया गया है।

क्रिकेट में जब भी टॉस होता है तो आमतैर पर दोनों टीम के कप्तान हात मिलते है, वैसे ही इस मैच के दौरान भी जब टॉस हुवा और टॉस इंग्लैंड ने जीता तब दोनों कप्तान आदत के अनुसार हात मिलाने वाले ही थे की उन्हें अचानक से सोसिअल डिस्टंग्शिंग की याद आ गई और दोनों कप्तानोने अपने हात पीछे कर लिए।

वही जब इंग्लैंड का पहला विकेट गिरा वेस्ट इंडीज के गेंदबाज गैब्रिएल (Gabriel) ने डी. पि. सिबले ( Dominic Sibley) को आउट किया तब सभी वेस्ट इंडीज खिलाडी इखट्टा हुए और एक दूसरे से हात मिलाया वही वेस्ट इंडीज ले विकेट कीपर ने हात के बजाय पैर से पैर टकराकर गाब्रियल को साबासि दी वही रोंच ने हात के बजाय अपनी कोहनी से गाब्रियल को साबासि दी।

0 Comments

satta king chart