इस साल नहीं होगी प्रो कबड्डी लीग | PKL 8: Pro Kabaddi announces postponement of Season 8 to next year
Responsive Ad Here
प्रो कबड्डी ने आज अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की उसके प्रो कबड्डी के तरफ़ से बताया गया है कि प्रो कबड्डी लीग (PKL) का आठवां संस्करण इस साल नहीं होगा। आठवां संस्करण अगले साल भारत में खेलों के लिए सुरक्षित माहौल होने के बाद ही कराया जाएगा। आयोजकों ने चल रहे कोरोनावायरस महामारी के आधार पर यह निर्णय लिया है। भारत में खेल गतिविधया सुरु होने के बाद यह प्रतियोगिता होगी।
पीकेएल 8 को शुरू में इस साल जुलाई-अक्टूबर में अपने नियमित चरण में खेला जाना था, अप्रैल में नीलामी की योजना बनाई गई थी। हालांकि, कोरोनोवायरस महामारी और आगामी लॉकडाउन के कारण सीज़न 8 को अगले साल तक टाल दिया गया है। प्रो कबड्डी लीग की तरफ से आंठवा संस्करण कब सुरु होगा इसके बारे कोई तारीख़ जारी नहीं की गयी।
प्रो कबड्डी लीग ने बयान जारी किया जिसमें उन्होंने कहा कि उन्हें पीकेएल 8 के स्तगित होने पर खेद है लेकिन खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाना पड़ा क्योंकि कबड्डी एक संपर्क खेल है।
Responsive Ad Here
Popular Posts
PKL 2022: Pro Kabaddi League Season 9 All 12 Teams Full Squad
August 06, 2022
0 Comments